बीकानेर। जिले के हदां थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकाल के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां से चोर लाखों रूपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात खारिया पतावतान में हुई। इस संबंध में पुराराम पुत्र अखाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 30 जुलाई को अज्ञात व्यक्तियों ने उसके मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और बक्से में रखे सोने के जेवरात चार अंगुठी, रखड़ी (बोरला), कानों के झुमके, चांदी की पायल चार जोड़ी, कंदोड़ा अंगुठी तीन, कड़ला व नब्बे हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।