खाजूवाला, गुरुद्वारा सिंह सभा रावला रोड़ खाजूवाला में मंगलवार को सिखों के 5 वें गुरु श्री अर्जूनदेव की शहीदी पर्व पर सभी सेवादारों ने मिलकर ठण्डे पानी का वाटर कुलर लगाया है।
सभा सचिव पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा में सिखों के पाँचवे गुरु श्री अर्जूनदेव के शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा में सेवादारों द्वारा नया वाटर कुलर लगाया है। जिससे आम राहगिरों गर्मी के मौसम को देखते हुए शुद्ध व ठण्डा पानी पीने को मिलेगा। इस मौके पर प्रधान बलदेव सिंह बराड़, सुखदेव सिंह, रतनसिंह, राजविन्द्र सिंह, हिमांशु बजाज, पुष्पेन्द्र सिंह, हनीफ नागौरी, बैलाखा सिंह आदि उपस्थित रहे।
5 वें गुरु श्री अर्जूनदेव जी के शहीदी पर्व पर सेवादारों ने लगाया नया वाटर कूलर
