खाजूवाला, खाजूवाला टेंट एसोसिएशन ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर शादी समारोह से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अध्य्क्ष रामस्वरूप ढाका ने बताया कि गुरुवार को शादी समारोह से जुड़े सभी व्यापारी गण डीजे यूनियन, फोटोग्राफर यूनियन, हलवाई यूनियन, स्टेज डेकोरेशन यूनियन, लाइट डेकोरेशन यूनियन के सभी अध्य्क्ष व मेम्बर सम्मलित हुए। ज्ञापन में बताया कि हमारा व्यापार 70 दिनों से बिल्कुल बन्द पड़ा है सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। सरकार ने शादी में जो 50 आदमियों की छूट दी है। वो 400-500 आदमियों तक की जाए ताकि सभी का कुछ ना कुछ व्यापार चल सके। आगे चौमासा लग जाने पर नवंबर तक कोई कार्य नही होगा। अभी एक माह का ही सीजन है जिसमे कुछ रोजी रोटी का बंदोबस्त हो सकता है। साथ ही सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशो की पालना की जाएगी।