खाजूवाला, खाजूवाला के दंतौर के पास स्थित गाँव जग्गासर में बिती रात भारत माला सड़क बनाने वाली गावड़ कम्पनी के एक ट्रक ने खेत में काम करके अपने घर जा रहे ऊँट गाड़े पर सवार एक ही परिवार के 8 लोगों में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 लोग घायल हो गए। मौके पर ऊँट भी मौत हो गई। जिसके बाद मंगलवार को मृत बच्चों के शवों को बज्जू पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। दुर्घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैली और मंगलवार को गाँव के लोगों ने सड़क जाम कर दी। ग्रामीणा का आक्रोष था कि सड़क बनाने वाली कम्पनी के ट्रक ऑवर स्पीड में चलते है। जिसके कारण यह मौत हुई है। इस सम्बन्ध में ट्रक चालक पर बज्जू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस सन्दर्भ में ग्रामीण खानू खां ने बताया कि आज से 3 माह पूर्व भी गाँव का 10 वर्षीय इंसाफ अली पुत्र मलकू खां को कम्पनी के ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की मांग है कि कम्पनी के अधिकारी ग्रामीणों के बीच आए और तेज गति से ट्रक न चलाने का आश्वासन देंवे और पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा राशि देवे।

जग्गासर गाँव में दर्जनों लोगों की भीड़ मंगलवार को हादसे की जगह एकत्रित हुए। जिसमें ग्रामीणों ने मांग की कि पीडि़त परिवार को कम्पनी द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए। इस सन्दर्भ में बज्जू तहसीलदार, बज्जू थानाधिकारी दंतौर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों से समझाईस की। लेकिन ग्रामीण शांय तक सड़क पर बैठे रहे। इस सन्दर्भ में ग्रामीण जाकीर हुसैन ने बताया कि सड़क बनाने वाली कम्पनी के अधिकारियों को एक दिन पूर्व ही गाँव के लोगों ने मांग की थी कि कम्पनी के जो ट्रक चलते है वह बहुत तेज स्पीड में चलते है। जिससे कोई भी जन हानी हो सकती है और वह जन हानी सोमवार शांय हो गई। कम्पनी के ट्रक ने ऊँट गाड़े पर सवार एक ही परिवार के लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसपर दो बच्चों की मौत हो गई और 6 जनों को बीकानेर ईलाज के लिए भेजा गया है। जिनमें से भी दो व्यक्तियों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
वर्जन
भारत माला सड़क परियोजना के एक ट्रक से ऊँट गाड़े को टक्कर मारने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद दंतौर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसके बाद बज्जू पुलिस पहुंची। बज्जू पुलिस ने मौके पर आकर घायलों को चिकित्सालय लेकर गए। लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को बज्जू चिकित्सालय से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया है। जिसके बाद कम्पनी का कार्य लोगों ने रूकवा दिया है। जिसकी वार्ता चल रही है।
विरेन्द्र पाल
थानाधिकारी बज्जू
वर्जन
ग्राम पंचायत जग्गासर में दुर्घटना हुई। जिसमें दो बच्चों की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने मांग की कि ज्यादा से ज्यादा राशि परिवार जनों को दी जाए। इस सम्बन्ध में कम्पनी के अधिकारियों के साथ वार्ता चल रही है जिसमें 4 लाख रुपए देने की बात कही है और विचार विमर्श चल रहा है।
राजस्व तहसीलदार बज्जू