विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, कोरोना वायरस को लेकर विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने सोमवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा गरीब व्यक्तियों तक राशन की किट पहुंचे, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में कोरोना का कहर नहीं है तथा मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेङ्क्षसग की पालना की जा रही है, इसके लिए स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस धन्यवाद के पात्र हैंैं। कोरोना ३.० चल रहा है ऐसे में हमें पूरी सावधानी रखनी हैँ। मण्डी में जिन्सों की बोली हो या फिर राशन, सब्जी की दुकानें हो सभी जगह पर सरकार की एडवायजरी की पालना करनी है। सरकार के निर्देशों का पूरी तहर से पालन करते हुए अपने घरों में ही रहे हैंँ। पूरी दूनिया में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी पनप रही है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू से ही कोरोना पर नियंत्रण करने मेें सक्रिय भूमिका निभाई, इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। केन्द्र सरकार ने मजदूरों के हितों का ध्यान नहीं रखा और अचानक ही लोकडाउन की घोषणा कर दी।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़, राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा, विकास अधिकारी रामचन्द्र मीणा, पुलिस उप अधीक्षक देवानन्द व थानाधिकारी विक्रम चौहान उपस्थित रहे।