खाजूवाला, साफ-सुथरा माल ही खरीद करें अन्यथा वेयर हाउस में जमा करवाने में परेशानी होगी। काम नया है लेकिन आने वाले समय में लाभदायक होगा, ये संबोधन रविवार को ग्राम पंचायत भवन में बीकानेर उप रजिस्टार नौरंगलाल बिश्नोई ने व्यवस्थापकों से कहे। उन्होंने कहा कि फेस कवर लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए किसानों की जिन्सों की तुलाई करनी है। कास्तकारों को माल लेकर आने की सूचना भी समय पर आपको देनी है। कागजी कार्यवाही से आप भली-भांति परिचित हैं। तुलाई कर स्टॉक का संधारण करना आदि दस्तावेज तैयार करवा लें। ग्राम सेवा सहकारी समिति किसानों की जिन्सों की तुलाई करें और जो कमीशन होगा उसका 75 प्रतिशत ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा तथा 25 प्रतिशत क्रय विक्रय सहकारी समिति का होगा। प्रथम वर्ष अगर कमीशन कम आता है तो कोई बात नहीं लेकिन नया काम जम जायेगा तो आने वाले वर्षों में कमाई का अच्छा जरिया बनेगा। कोरोना से पहले भी प्रावधान था लेकिन लागू अब किया गया है। उन्होंने कहा कि इस काम को करने से किसान वर्ग में आपकी अहमियत भी बढ़ेगी और किसानों के साथ मधुर संबंध कायम होंगे। केन्द्र पर मेहनत के साथ काम करें, इसको पैसों से ना तौला जाये क्योंकि प्रथम वर्ष कई परेशानियां, खर्चा आदि सब कुछ होगा लेकिन आने वाला समय ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए अच्छा होगा। ज्यादात्तर किसानों का रजिस्ट्रेशन दंतौर में होने पर उनकी जिन्स नजदीकी सेन्टर पर तुलाई करवाने का आग्रह व्यवस्थापकों द्वारा अधिकारी से किया गया। अधिकारी ने कहा कि जो समस्या होगी, उसका समाधान करवाया जायेगा। नेटवर्क की समस्या के कारण सिसाड़ा को छोड़कर समस्त सेन्टरों पर जिन्सों की तुलाई का कार्य करने की हामी ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापकों ने अधिकारी के समक्ष भरी। हाथ धोने तथा सेनेटाईजर मशीनें सामुहिक रूप से तैयार करवाने की बात भी अधिकारी ने कही। अधिकारी ने कहा कि विक्रय पर्ची कटने के बाद राजफैड द्वारा तीन दिन में भुगतान कर दिया जायेगा। जिन्सों को वैवहारिक रूप से सही मापदण्डों के अनुसार ही खरीद करें अन्यथा वेयर हाउस में माल जमा नहीं होगा। खराब मौसम के चलते माल साथ-सुथरा ही खरीद करना है। खरीद किये गये माल की सूचना प्रतिदिन सायं 6 बजे तक आवश्यक रूप से दें और अगर माल ज्यादा है, देर तक तुलता है तो उसकी सूचना अगले दिन सुबह देंवे।