दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भिड़न्त में एक चालक की मौत


rkhabar rkhabar

लूणकरणसर, लूणकरणसर कस्बे से चार किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर कृषि विज्ञान केन्द्र के पास बुधवार को दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भिड़न्त में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दूसरे ट्रक का चालक गंभीर घायल हो गया। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि तड़के तीन बजे कृषि विज्ञान केन्द्र के पास गुजरात से तरबूज से भरा केंटर श्रीगंगानगर की तरफ जा रहा था। इस दौरान श्रीगंगानगर से बारदाना लेकर आ रहे ट्रक से भिड़न्त हो गई। दोनों ट्रकों की जबदस्त भिड़न्त में वाहनों के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया तथा दोनों ट्रकों के चालक वाहनों में ही फंस गए।
हादसे की सूचना मिलने के पर हैडकांस्टेबल महेश ढाका मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के ट्रेक्टर की मदद से वाहनों में फंसे चालकों को एक-डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। हादसे में एक ट्रक के चालक पीलीबंगा के वार्ड 13 निवासी प्रमोद (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे में जोधपुर, लोहावट निवासी भादरराम (40) गंभीर घायल हो गया। घायल का स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया। दुर्घटना के बाद मृतक के शव को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया तथा परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया गया।