खाद्य और सब्जी की दुकानें खुलने का समय बदलने से भारी परेशानी परेशान व्यापारियों ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

खाजूवाला, लोकडाउन के चलते 6 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से 12 बजे खाद्य और सब्जी की दुकानें खुलने का निर्णय था तथा अब नये आदेशानुसार सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार दुकानें खोलने का आदेश से बुधवार को जैसे ही सुबह 9 बजे दुकानें खुली तो बाजार में एकाएक काफी संख्या में लोग पहुंचे तथा एक-एक दुकानों पर 10 से 15 व्यक्तियों की भीड़ जमा हो गई तथा जल्दी सामान खरीदने की आपाधापाी लग गई। वहीं बैंकों के बाहर भी लम्बी लाईनें लग गई। जिससे लोकडाउन की पालना नहीं हो सकी और कोरोना वायरस फैलने की पूरी संभावना हो गई। जबकि पूर्व का निर्णय सुबह 9 बजे से 12 बजे का था जिससे व्यापारियों पूर्णतया सही बताया। ना भीड़ हो रही तथा ना ही आपाधापी और ना ही प्रशासन को कोई परेशानी थी। बुधवार को पुलिस व प्रशासन को भीड़ बढऩे से काफी समस्या का सामना हुआ।


लोकडाउन के चलते सुबह 9 बजे से 12 बजे तक के निर्णय से खाद्य सामग्री तथा सब्जी विके्रताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी। बुधवार सुबह 9 बजे से 12 बजे जैसे ही खाद्य सामग्री और सब्जी की दुकानें खुली तो बाजार में एकाएक भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से संभाला। इस परेशानी को देखते हुए मण्डी के व्यापारियों ने जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को दिया। ज्ञापन देकर मांग की गई कि 6 अप्रैल से पूर्व की व्यवस्था सुबह 9 बजे से 12 बजे तक की व्यवस्था को ही लागू किया जावे। जिससे लोकडाउन की पूर्ण रूप पालना हो सकेगी तथा कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी फैलने की संभावना भी नहीं होगी। व्यापारी फूलदास स्वामी, सुभाष बजाज, शंकरलाल पारीक, राहुल कुमार, करणाराम जाखड़, पंकज लखोटिया, शिवमोहन कल्याणी, मनोज बुच्चा, रमेश तांवणियां, प्रकाश भोजक आदि व्यापारियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया कि सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खाद्य सामग्री तथा सब्जी की दुकानें खुली रखी जावे और हम रविवार को पूरा दिन दुकानें बन्द रखेंगे। ज्ञात रहे मंगलवार को बाजार बन्द होने के कारण मेडिकल तथा बैंकों में भी भीड़ नहीं आई। वहीं बुधवार को बैंकों, मेडिकल तथा हॉस्पीटल में भारी भीड़ जमा हो गई। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भारी भीड़ को संभालने के लिए मौके पर पुलिस लगानी पड़ी। पुलिस कर्मियों ने बैंक के बाहर तथा बैंक के अन्दर पूरी व्यवस्था बनाई। उपखण्ड अधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अगर शुक्रवार पुन: भीड़ आती है तो फिर मण्डी हित में पुन: निर्णय लेंगे।