खाजूवाला, कोरोनो वायरस के चलते राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक घोषित किए गए लॉक डाउन और जनता कर्फ्यू का असर आज अल सुबह से खाजूवाला में दिखाई दे रहा है। सभी दुकानें बंद रही। इस माहोल के चलते दूध वाले दूध सप्लाई के लिए नहीं आ सकें, आसपास के लोगों ने बताया उन्होंने तो कल ही आज का भी दूध ले लिया था जबकि जिन लोगों ने आज के लिए दूध नहीं लिया उनको काफी दिक्कत हुई।
सबजी मण्डी , VIP रोड , SBI बैंक रोड़ , सदर बाजार ,भगत सिंह चौक सहित सभी बाजारों की सड़के सुनी दिखाई दे रही है। अन्य दिनों में ट्रेफिक के चलते व्यस्त दिखने वाली अस्पताल रोड पूरी तरह से सूनी है। सड़कों पर न ट्रेफिक नजर आ रहा था न ही लोग, लोग अपने घरों बाहर निकलने भी कतरा रहे हैं। इक्के-दु्क्के लोग ही दुपहिया वाहनों से निकलते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं पुलिसकर्मी की मुस्तैद है, जो लोग बाहर मिल रहे है उनसे समझाईश कर घरों के अंदर रहने की सलाह दे रहे है, तथा लोगों को समझा रहे है कि इस महामारी को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है।