खाजूवाला, नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं में देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण पर भाषण प्रतियोगिता कम्प्यूकॉम कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान, खाजूवाला में आयोजित हुई। ब्लॉक कॉर्डिनेटर राकेश कस्वां ने बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में रूबी पाल जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर खेल मंत्रालय भरत सरकार, कविता राजपुरोहित उप सरपंच खाजूवाला, मनोहर सिंह भाटी जिलाध्यक्ष नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर रहे।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्या राजपुरोहित, द्वितीय स्थान पर रामनिवास तृतीय स्थान पर राकेश रहे।इस अवसर पर जिला अधिकारी रूबी पाल ने बताया कि ब्लाक स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला प्रतियोगिता में अवसर मिलेगा। इसमे जिला स्तर से चयनित राज्य स्तर प्रतियोगिता में अवसर मिलेगा व राज्य स्तर पर मे चयनित प्रतिभागियों को 25 हजार रुपए, दस हजार व राष्ट्रीय स्तर में प्रथम स्थान पर आने वाले को 2 लाख, द्वितीय को 1 लाख व तृतीय को 50 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देशभक्ति से राष्ट्र निर्माण संभव है हमे प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।