युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी-डॉ.विश्वनाथ मेघवाल


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के सीमावर्ती गाँव भागू गुल्लूवाली में पिछले तीन दिनों से चल रही चलकोई फाउंडेशन के तत्वाधान में शुद्ध ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर चलकोई फाउंडेशन के संस्थापक स्प्रिंग बोर्ड जयपुर के राजवीर सिंह, भामाशाह प्रताप सिंह राठौड़, मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री राजेश लद्रेचा, खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा मौजूद रहे।

आयोजनकर्ता प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि खाजूवाला के सीमावर्ती गाँव भागू गुल्लूवाली में चल रही चलकोई फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित शुद्ध ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर को शुरू हुआ। जिसका समापन रविवार को 1 दिसम्बर को हुआ। जिसमें 65 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल सुरनाणा और श्यामकी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें विजेता सुरनाणा की टीम रही और ओपन प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला गुल्लूवाली और 6 एमएसआर (अनूपगढ़) केबीच हुआ। जिसमें गुल्लूवाली की टीम विजेता रही। विजेता व उप विजेता टीमों को पारितोषिक दिया गया। 65 किलो. भार वर्ग में विजेता टीम को 21 हजार रुपए व उपविजेता को 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही ओपन प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को 21 हजार नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ आए हुए आगन्तुकों व अतिथियों का सम्मान प्रतिक व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।


खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसे खेलों के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि नशा एक अभिशाप है। युवाओं को खेल के प्रति जागृत होना चाहिए। वहीं नशे से दूर रहना चाहिए। नशा को लेकर पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कुछ घटनाएं है, जिसको लेकर प्रशासन के साथ वार्ता हुई है और अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। कबड्डी के माध्यम से शारीक व मानसिक रूप से युवाओं को मजबूती मिलती है। इसी के साथ ही युवाओं को खेल के प्रति जागृत होना चाहिए। खाजूवाला में कबड्डी के लिए राज्य सरकार से चार करोड़ रुपए की लागत से इनडोर स्टेडियम मंजूर करवाने का प्रयास किया जा रहा है।


चलकोई फाउंडेशन के संस्थापक राजवीर सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के पीछे उद्देश्य है कि युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखा जाए। खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र है और यहां नशे की वृति बढ़ भी रही है। सरकार द्वारा ऑपरेशन मानस, ऑपरेशन सीमा संकल्प, ऑपरेशन नशा मुक्त राजस्थान चलाया जा रहा है। अगर युवाओं को खेल के प्रति जागृत किया जाता है तो युवा वर्ग नशे से दूर रहेंगे। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों को शिक्षा की ओर अपना ध्यान लगाना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पीटीआई लालूराम बिस्सू, रविन्द्र बिश्नोई, राजेन्द्र आचार्य, शिवदत्त सिग्गड़ सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।