पुलिस थाने में युवक ने किया सुसाइड

R खबर, जयपुर के जवाहर नगर थाने में 28 साल के अंकित त्यागी ने सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक युवक बेरक में कंबल को फाड़ कर खिड़की के सहारे फंदा बनाकर लटका। सुसाइड की इन्वेस्टीगेशन करने के लिए एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा मौके पर पहुंचे। एसएचओ से पूछता करने का सिलसिला जारी है। अंकित त्यागी का शव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नीचे उतारा गया। घटना की जानकारी मिलते ही अंकित के परिजन थाने पहुंचे परिजनों ने कहा कि अंकित को 2 दिन पहले पकड़ा गया था, लेकिन गिरफ्तारी कल दिखाई गई।
अंकित पर शुक्रवार को 10 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। cctv फुटेज में युवक की बुलेट बाइक के नंबर आए। ऐसे में पुलिस ने अंकित को हिरासत में ले लिया।