विश्व सारस्वत समागम का मुम्बई में हुआ आयोजन

खाजूवाला, विश्व सारस्वत फेडरेशन एवं ऑल इंडिया सारस्वत कल्चरल ऑर्गनाइजेशन, मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में नवी मुंबई में आयोजित एक दिवसीय समागम में खाजूवाला सारस्वत समाज के लोग भी मुम्बई पहुंचे।

पवन सारस्वत ने बताया कि सारस्वत संगम में श्रीकाशीमठ संस्थान, वाराणसी के मठाधिपति श्रीयुत सम्यामिन्द्रा तीर्थ स्वामी व चित्रापुर सारस्वत मठ के मठाधिपति श्रीमद् सद्योजात शंकराश्रम स्वामी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी नितिन रमेश गोकर्ण वरिष्ठ IAS, सारस्वत बैंक लिमिटेड के चेयरमैन गौतम ई ठाकुर, मेजर जनरल जी डी बक्शी साहब एवं महेंद्र जोशी सहित सारस्वत जगत की देश के नव निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी प्रमुख वक्ताओं का संबोधन अत्यंत सारगर्भित एवं कल्याणकारी रहा।