खाजूवाला, पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।
यह विचार संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने शुक्रवार को स्थानीय खाजूवाला मंडी में गोपाल गोशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम में रखें। गोशाला अध्यक्ष शंकर पारीक ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ओम सिंह राजपुरोहित, रमेश बंसल, जगदीश राव, लक्ष्मी नारायण शर्मा, पवन पंचारिया, फुलदास स्वामी, कृष्ण कुमार ढूकिया, राजकुमार ठोलिया आदि उपस्थित रहे।

पर्यावरण दिवस पर गांव 22 केवाईडी सरकारी स्कूल में बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें बच्चों ने 10 पौधे लगाए। इस मौके पर सुखराम, नंदराम, शीशपाल, मुन्नीलाल, राहुल सागर, सुभाष, पवन आदि उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में नेहरू युवा केन्द्र व सलाम शाहिदा नु युवा मण्डल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया गया। जिसमे मांगीलाल, कन्हैयालाल, साहिल कुमार, प्रवीण सिंह, अजय नोखवाल, यूजिस्टर मुकेश कुमार, बबलू सिंह आदि जनो ने पौधा रोपण किया।