भाजपा पार्टी में कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी : कस्वां


rkhabarrkhabar

R खबर, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सशक्त मण्डल अभियान के तहत आज मण्डल बापेऊ में भाजपा प्रवासी राकेश कस्वां के द्वारा बूथों का औचक निरीक्षण किया गया। प्रवासी कस्वां ने बताया कि बूथ कार्यकारिणी ओर पन्ना प्रमुख मण्डल बापेऊ द्वारा सभी कार्यो को शतप्रतिशत पूरा कर लिया गया है। जिसके साथ ही हम बूथ को मजबूत करके आने वाले समय मे ऐतिहासिक वोटो से विजय हासिल करेंगे। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा ने कहा कि हम निरन्तर परिश्रम करते हुए सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को पूरा करवाने का प्रयास करते हैं। इस दौरान पार्टी समर्पित कठोर मेहनत करने वाले बूथ अध्यक्षो का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रवासी राकेश कस्वां, मण्डल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा बापेऊ, मण्डल अध्यक्ष पूनम मेघवाल अनुसूचित जाति मोर्चा बापेऊ, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।