बीकानेर, कोटगेट थानान्तर्गत एक निर्माणाधीन मकान में गाटर चढ़ाते समय हुए हादसे में एक श्रमिक मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया है। जिसका पीबीएम में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कमला कॉलोनी में एक मकान का निर्माण चल रहा था। इस दौरान गाटर लेकर दो श्रमिक दीवार पर रख रहे थे कि गाटर छटक कर गिर गया। इस हादसे में वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी बिहार निवासी महेश (49)की मौत हो गई। जबकि सर्वोदय बस्ती निवासी सलीम घायल हो गया। जिसका ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
निर्माणाधीन मकान में श्रमिक की मौत, एक घायल
