खाजूवाला में महिला एवं पुरूष बना रहे है मास्क

खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में कोरोना वायरस के चलते लोग अपने-अपने घर में कैद है। तो वहीं कुछ महिलाओं व पुरूषों ने अपने घरों पर ही रहकर मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है।
पवन चौहान ने बताया कि खाजूवाला में कपड़े के वॉसेबल मास्क उमा देवी चौहान द्वारा नि:शुल्क बनाए जा रहे है। खाजूवाला में कोरोना के चलते मण्डी वासियों की महिला व पुरूष ने सरहानीय कार्य कर रहे है। उमा देवी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबको को अपने-अपने तरीको से देश धर्म निभाना चाहिए।
खाजूवाला में आरएसएस के स्वयंसेवक संजय कुमार टेलर ने बताया कि आज राष्ट संकट में खड़ा हैं तो इस विपति के समय अपना धर्म निभा रहे हैं। संजय टेलर अपने घर पर मास्क बना रहे हैं। इनका कहना है कि वर्तमान समय मास्क की मांग ज्यादा बढ़ गई है।खाजूवाला में महिला एवं पुरूष बना रहे है मास्क
खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में कोरोना वायरस के चलते लोग अपने-अपने घर में कैद है। तो वहीं कुछ महिलाओं व पुरूषों ने अपने घरों पर ही रहकर मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है।
पवन चौहान ने बताया कि खाजूवाला में कपड़े के वॉसेबल मास्क उमा देवी चौहान द्वारा नि:शुल्क बनाए जा रहे है। खाजूवाला में कोरोना के चलते मण्डी वासियों की महिला व पुरूष ने सरहानीय कार्य कर रहे है। उमा देवी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबको को अपने-अपने तरीको से देश धर्म निभाना चाहिए।
खाजूवाला में आरएसएस के स्वयंसेवक संजय कुमार टेलर ने बताया कि आज राष्ट संकट में खड़ा हैं तो इस विपति के समय अपना धर्म निभा रहे हैं। संजय टेलर अपने घर पर मास्क बना रहे हैं। इनका कहना है कि वर्तमान समय मास्क की मांग ज्यादा बढ़ गई है।