बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। संभावना है कि हत्या के बाद शव को नहर में फेंका गया था लेकिन पेड़ की झाड़ियों में ही अटक गया।
घटना की जानकारी पर खाजूवाला सीओ अधिकारी अमरजीत चावला, छतरगढ़ एसएचओ संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। आस-पास के क्षेत्रों की तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी ढ़ढें जा रहे हैं ताकि उसके आधार पर पता लगाया जा सकें कि शव किसने फेंका है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने घटना की रिपोर्ट ली है।
महिला के कपड़ों और हुलिए के आधार पर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला के शव के फोटो सभी थानों में भेजे जा रहे हैं ताकि गुमशुदगी के आधार पर उसका पता लगाया जा सकें। उम्र करीब 40 साल के आस-पास लग रही है।