उरमूल संघ के प्रयासों से खाजूवाला क्षेत्र में अछूते स्थानों पर नये बूथ और शाॅप एजेन्सियाँ खोलकर नया आय का स्त्रोत विकसित


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, उरमूल संघ ने खाजूवाला क्षेत्र में सामाजिक समर्थन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अछूते स्थानों पर नये बूथ और शाॅप एजेन्सियाँ खोली हैं। इसके परिणामस्वरूप, स्थानीय व्यापारियों और हलवाईयों ने सरस दुग्ध एवं उत्पादों की उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए इन बूथों से सरस दुग्ध व अन्य उत्पाद क्रय किये। सरस दुग्ध व अन्य उत्पादों की अच्छी गुणवता के साथ यह बूथ और शाॅप एजेन्सियाँ स्थानीय व्यापारियों और हलवाईयों के लिए बड़ा सम्बल बन गया है। सरस दूध और दुग्ध उत्पादों की उच्च गुणवत्ता ने क्षेत्र में इनकी बिक्री को बढ़ावा दिया है। बूथ मालिकों और दुकान एजेंसियों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जो बढ़ती हुई बिक्री और ग्राहक संतुष्टि का संकेत देती है। इन्ही सकारात्मक प्रभावों से प्रभावित होकर खाजूवाला के जाट धर्मशाला में बूथ व शाॅप एजेन्सी हाॅल्डर्स ने व्यापारियों व हलवाईयों के लिए सम्मान समारोह व सरस प्रचार-प्रसार के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष अशोक फौजी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, उरमूल अध्यक्ष नोपाराम जाखड़, उरमूल प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई, संयंत्र प्रभारी ओमप्रकाश, विपणन प्रभारी मोहन सिंह चैधरी व व्यापारी, हलवाईयों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

सेमिनार में आये हुए अतिथि व आमजन को सरस उत्पादों की विस्तृत जानकारी देते हुए सहकारिता के महत्व को समझाया गया। खुले दूध व अन्य उत्पादों के मिलावट व उनसे होने वाले स्वास्थ्य नुकसानों से अवगत करवाते हुए मिलावटखोरों की जानकारी प्रशासन को देने के लिए जागरूक किया गया।

उरमूल के अध्यक्ष ने कहा कि उरमूल संघ ने अपनी पहल के तहत खाजूवाला क्षेत्र के उन इलाकों में नये बूथ और दुकान एजेंसियां खोलकर सराहनीय कार्य किया है जो पहले दुग्ध उत्पादों की बिक्री से अछूते थे। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों तक सरस ब्रांड के उच्च गुणवत्ता वाले दूध और दुग्ध उत्पादों को आसानी से उपलब्ध कराना था।

उरमूल के प्रबंध संचालक ने बताया कि सरस दूध और दुग्ध उत्पादों की उच्च गुणवत्ता ने क्षेत्र में इनकी बिक्री को बढ़ावा दिया है। बूथ मालिकों और दुकान एजेंसियों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जो बढ़ती हुई बिक्री और ग्राहक संतुष्टि का संकेत देती है। यह पहल ग्रामीण विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उरमूल संघ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि उरमूल का यह प्रयास न केवल ग्रामीणों के लिए आय का एक नया स्रोत बनकर उभरा है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों, हलवाईयों व आमजन को भी उच्च गुणवता के सरस दुग्ध व दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। समारोह में उपस्थित अतिथिगण व व्यापारियों ने उरमूल संघ के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। साथ ही कार्यक्रम में जाट समाज अध्यक्ष सोहनलाल बिजारणियां, मदन पूनियां, मदन गोदारा, रिछपाल बिश्नोई, रघवीर ताखर, रामकुमार गोदारा, ओमप्रकाश धतरवाल व रामचंद्र गोदारा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।