R खबर, BH series vehicle number का मतलब है, भारत सीरीज के नंबर यदि कोई मल्टीनेशनल कंपनी या केन्द्र में कर्मचारी हैं और राज्य की नंबर प्लेट की गाड़ी में दूसरे राज्य के सफर पर जाते है तो वहां कि ट्रैफिक पुलिस रोकती है और दस्तावेज की बार-बार जांच करती है। इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अगर कोई BH नंबर लेता है, तो इस नंबर की प्लेट से आप पूरे भारत में बेरोक-टोक घूम सकते हैं।
नौकरपेशा और बिजनेस मैन जो की काम के सिलसिले में एक राज्य से दूसरे राज्य में सफर करने वाले अब लोग जयपुर से भी अपनी गाड़ी के लिये भारत सीरीज के नंबर ले सकते हैं। जयपुर में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जयपुर में भारत सीरीज के अब तक 259 नंबर जारी किये जा चुके हैं।
BH सीरिज पुराने वाहनों पर नही लगा सकोगे :-
जयपुर जिला परिवहन अधिकारी राजीव त्यागी के अनुसार BH सीरीज नए वाहनों पर ही जारी होगी। पुराने नंबर को ट्रांसफर नहीं करवाया जा सकता है। इसके लिये हर दो साल बाद टैक्स चुकाना होगा। इसके लिये पेट्रोल और डीजल वाहन का टैक्स अलग-अलग है। एक ही राज्य में रहने वाले को BH सीरिज का नंबर जारी नहीं होगा। बीएच सीरीज का नंबर लेने के लिए कंपनी का लैटर अनिवार्य है। यह सीरीज पूरे भारत में वाहन चलाने के लिए कानूनी मान्यता प्रदान करता है।