सौतन लाने से रोकने पर पत्नी का दबाया गला


rkhabarrkhabar

R खबर, सौतन नहीं लाने दी तो एक पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबाया। यह घटना बूंदी जिले के सदर थाना इलाके के कांजरी सिलोर की है। घटना के समय आरोपी पति शराब के नशे में था मौके पर मौजूद 12 साल की बेटी ने जैसे-तैसे अपनी मां को छुड़ाया।

महिला पति के हमले की शिकार हुई 20 दिन पहले ही बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। वह अभी पूरी तरह ठीक भी नहीं हुई थी कि उसके पति ने उससे मारपीट कर दी। महिला जैसे-तैसे पति से बचकर, रातभर गेहूं के भूसे में छिपी रही। सुबह जब महिला पीहर जाने लगी, तो उसका पति फिर उससे झगड़ने लगा। उसने अपनी पत्नी को खाट पर पटक दिया और गला दबाने लगा। घर में मौजूद बेटी यह देख कर अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ी, मौजूद 12 साल की बेटी ने जैसे-तैसे अपनी मां को छुड़ाया। बेटी घर में ही थी जिसने यह सब देखा और जैसे-तैसे अपनी मां को छुड़वाया. इस घटना के बाद, महिला ने अपने भाई जगदीश को बुलवाया। बाइक से दोनों महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए, पर वहां सदर थाने जाने को  कहा गया। जब पीड़ित महिला सदर थाने पहुंची, तो उसे पहले अस्पताल जाकर इलाज  कराने को कहा गया। बाद में, सदर पुलिस महिला का बयान लेने अस्पताल पहुंची. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।