खाजूवाला, खाजूवाला के केवाईडी नहर में बहकर आए युवक के शव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। परिवार जनों ने हत्या की आशंका पर खाजूवाला थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसपर खाजूवाला पुलिस थाने ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खाजूवाला वृताधिकारी देवानन्द ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रह्लाद सिंह कृष्णियां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए 12 अगस्त को केवाईडी नहर 32 हैड पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी में पीछे से बहकर आयी। जिसकी शिनाख्त मृतक धर्मेन्द्र पुत्र भागीरथ जाति बिश्नोई निवासी चक 1 केवाईडी हाल खेत भुपसिंह मांझु बिश्नोई चक 1 डीओएल पुलिस थाना रावला की होने पर मृतक के शरीर पर मृत्यु से पूर्व चोट के निशान होना पाए जाने पर परिवार जनों के द्वारा मृत्यु में शंका जाहिर करते हुए खाजूवाला पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई गई। इसके बाद परिजनों ने धारा 302, 201, 120 बी आईपीसी में मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिसपर अनुसंधान शुरू किया गया। इस प्रकरण में पुलिस टीम बनाई गई जिसमें थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में हैड कॉस्टेबल महेन्द्र सिंह मीणा, हैड कॉस्टेंबल रामस्वरूप, हैड कॉस्टेंबल संतराम, हैड कॉन्स्टेबल धर्माराम, कॉस्टेबल अमरजीत सिंह, रूपाराम, दीपेन्द्र, लाभूराम, ओमप्रकाश, द्रोपती को लिया गया। टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। वहीं तकनीकि टीम में कॉस्टेबल मलकित सिंह, दलीप सिंह साईबर सैल बीकानेर द्वारा तकनीकी सहयोग किया गया। जिसपर गहनता से अनुसंधान किया। अनुसंधान में मृृतक धर्मेन्द्र के हत्यारे भुपसिंह पुत्र पंछीराम जाति बिश्नोई निवासी धान मण्डी रावला, छीन्द्र सिंह उर्फ जसविन्द्र सिंह जाति जट सिख निवासी 30 ए.एस. रावला, सुमन पत्नी धर्मेन्द्र जाति बिश्नोई निवासी चक 1 केवाईडी रावला को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।