शहर के इस प्रसिद्ध व्यापारी की दुकान पर क्यों हुई फायरिंग, जानें पूरा मामला


rkhabarrkhabar

शहर के इस प्रसिद्ध व्यापारी की दुकान पर क्यों हुई फायरिंग, जानें पूरा मामला

झुंझनू। राजस्थान के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता से एक करोड़ की फिरौती की मांग करते हुए फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल का जायजा लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक आरोपियों से जुड़ा कोई सुराग हाथ नहीं लगा। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में पंचायत समिति मार्केट के सामने घरड़ाना हाल चिड़ावा निवासी सुभाष राव ने पेड़ों की दुकान कर रखी है। शाम करीब सवा छह बजे सुभाष के भाई का लड़का गगन और अन्य कर्मचारी दुकान में कार्य कर रहे थे। अचानक एक युवक दुकान पर आया। उसने काउंटर पर बैठे गगन को एक पर्ची थमाई लेकिन पर्ची नीचे गिर गई। इसी दौरान युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे घबराकर गगन और अन्य कर्मचारी पीछे की तरफ चले गए। आरोपी युवक ने फिरौती की मांग करते हुए फायरिंग की। काउंटर पर बैठे गगन को जो पर्ची थमाई, उसमें एक करोड़ रुपए तैयार रखने और जल्द ही मिलने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने धमकीभरी पर्ची को कब्जे में ले लिया। जिसकी जांच की जा रही है।