डिग्गी से पानी निकालते समय पैर फिसला, बालिका की हुई मृत्यु

खाजूवाला, खेत में बनी डिग्गी से पशुओं को पिलाने के लिए पानी निकालते वक्त पैर फिसलने से 17 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस टीम मौके पहुंची और बालिका को बाहर निकाला। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला थाना क्षेत्र के 22 केजेडी में खेत में बनी एक बड़ी कृषि उपयोग के लिए डिग्गी से पानी निकालकर पशुओं को पानी पिलाते वक्त 17 वर्षीय बालिका का पैर फिसल गया। जिससे बालिका डिग्गी में डूब गई। घंटों मकसद करने के बाद पुलिस की सहायता से शव को बाहर निकाला गया व अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बालिका सीता के ताऊ केसुराम मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।