R खबर, बेटे की शादी तय होने पर गांव के लोगों ने दुल्हे के पिता राधेश्याम को भरी चौपाल में ताना मारा की क्या तू अपने बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से लेकर जाएगा। लोगों के बीच यह बात हुई तो दूल्हे के पिता ने इसे दिल पर ले लिया और जिसके बाद दूल्हे के पिता ने बेटे की बारात के लिए 6 लाख में हेलीकॉप्टर बुक कर लिया साथ ही लग्जरी कारों का काफिला भी बारात में शामिल कर दिया।
दूल्हे के पिता राधेश्याम करौली में ठेकेदारी का काम करते हैं। दूल्हा आठवीं पास है, व अपने पिता के व्यापार में मदद करता है। दुल्हन तीसरी कक्षा तक पढ़ी है। दुल्हन का परिवार बेहद गरीब है। हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा तो बिना दहेज लिए ही हेलीकॉप्टर में बिठाकर दुल्हन को ले गया। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जाब्ता लगाया।