खाजूवाला में वेप्कोश इण्डिया लिमिटेड की बैठक का आयोजन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, जल संसाधन खण्ड के रेस्ट हाऊस में मंगलवार को वेप्कोश इण्डिया लिमिटेड की बैठक का आयोजन किया गया। नहर की रिलाईनिंग के कार्य में ठेकेदार द्वारा कैसे कार्य करवाना है किन-किन चिजों का विशेष ध्यान रख है इसके बारे में सुझाव लिये गए।

अधिशाषी अभियन्ता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को आयोजित वेप्कोश इण्डिया लिमिटेड की बैठक में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, जल संसाधन खण्ड खाजूवाला, पंचायतीराज विभाग, एसडीएम खाजूवाला प्रतिनिधि, पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में वेप्कोश के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता निकिता गुप्ता ने मुख्य नहर के रिलाईनिंग के कार्य पर ठेकेदारों जो कार्य करवाए जाते है उनका आम आदमी व सम्बन्धित विभाग पर क्या प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है के बारे में बताया तथा इसके बारे में विचार विमर्श कर सुझाव भी लिये गए। बैठक में उपस्थित विभागों के अधिकारियों से सुझााव लिये गए ताकि एनडीबी बैंक को इसके बारे में सुझाव पेश किए जा सके।