खाजूवाला, खाजूवाला में अमावस्या के अवसर पर गोपाल गो सेवा संस्थान में दर्जनों भामाशाहों ने गायों के लिए सवामणी का भोग लगाया व गायों को तरबूज खिलाये। इस मौके पर अधिकारियों ने गो-शाला का निरीक्षण भी किया।
अध्यक्ष शंकरलाल पारीक ने बताया कि गुरुवार अधिकारियों द्वारा गौ-शाला का निरीक्षण किया गया साथ ही अमावस्या के अवसर पर संस्थान में सवामणी तथा तरबूज का वितरण किया गया। जिसमें दीप माली, नन्दलाल मुन्दड़ा, अशोक लखोटिया, मोहन, सुशील करवा, मानसिंह 21 केजेडी, मोहन सिहाग, सुनील गिला आदि द्वारा गायों के लिए समवाणी बनवाकर गायों को खिलाई गई तथा शंकरलाल पारीक द्वारा 3 क्विंटल तरबूज, नारायण गहलोत द्वारा 3 क्विंटल तरबूज गायों के लिए दिया गया। इसी के साथ ही अनेकों भामाशाहों द्वारा भी सहयोग कर गायों के लिए पानी तथा अन्य व्यवस्थाएं की गई। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अमित ज्याणी द्वारा गौ-शाला को 5 हजार सीसी ब्लॉक दिए गए। जिन्हे गौ-शाला में लगाए जाएंगे। इस मौके पर नारायण गहलोत, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा व हनीफ नागौरी ने गायों को तरबूज खिलाकर पुण्य लाभ कमाया।