खाजूवाला, वन-विभाग द्वारा पकड़ी गई जेसीबी मशीन को राजीव सर्किल से वनकर्मियों से जबरन छुुझवाकर बाजार में भगा ले जाने व राजकार्य में बाधा डालने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार व वृताधिकारी खाजूवाला विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम मय थानाधिकारी उपनिरीक्षक मुकेश, कॉस्टेबल मनोज कुमार, सुरेश कुमार, मदनलाल द्वारा 18 सितम्बर को खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज राजकार्य में बाधा डालने तथा एस.सी.एस.टी. एक्ट में वांच्छित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 23 खाजूवाला को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल कुमार पर पूर्व में राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने, चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट के 7 प्रकरण दर्ज है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी पर धारा 332, 353, 382, 379 भारतीय दण्ड संहिता व एससी. एसटी. एक्ट में मामला दर्ज है।