खाजूवाला, कोरोना महामारी की चेन को तोडऩे के प्रशासन के साथ साथ आम जन व सामाजिक संगठन जागरूक हो गए हैं। मंगलवार को दंतौर मंडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दंतौर के स्वयंसेवको द्वारा सार्वजानिक स्थानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।
संघ के संपर्क प्रमुख तेजपाल स्वामी ने बताया ने बताया कि मंगलवार को पुलिस थाना, मुख्य बाजार, ग्राम पंचायत परिसर, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि स्थानों और कार्यकर्ताओ द्वारा यह कार्य किया गया। क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए आरएसएस सीमावर्ती क्षेत्र विगत तीन सप्ताह से अनेको प्रकार के सेवा कार्य व जान जागरूकता के माध्यम से कोरोना के संकट से उभारने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर हनुमान गोदारा, दीक्षित गोयल, सुनील सिंह शेखावत, प्रमोद स्वामी, राज कुमार ठोलिया, मोहन सोनी सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
स्वयंसेवको ने किया पूरे मार्केट में सेनेटाइजर छिड़काव
