बीकानेर, सोमवार को जयपुर में विष्णुदत्त बिश्नोई न्याय प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के साथ समाज के शिष्टमंडल ने मुलाकात की। उसमें महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा लाल, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक बिहारीलाल, विधायक थोड़ा राम, विधायक कितनाराम लोहावट, विधायक महेंद्र बिश्नोई, बिश्नोई महासभा भीलवाड़ा के अध्यक्ष अमर चंद बिश्नोई भामाशाह ओम बिश्नोई सादुलशहर विधायक पब्बाराम, राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र बुढिय़ा, राजाराम धारणिया, संजय गिला, भागीरथ तेतरवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रामदयाल बेनीवाल, महिपाल सीवर, दिल्ली सभा के प्रधान सुभाष, अखिल भारतीय जीव रक्षा के अध्यक्ष साहबराम, समाज के वरिष्ठ और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कुलदीप बिश्नोई ने मजबूती के साथ विष्णुदत्त बिश्नोई की न्याय की जांच सीबीआई से करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरी भावना विष्णुदत्त बिश्नोई के परिवार के साथ हैं। जिस व्यक्ति के लिए पूरे राजस्थान के लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और विष्णु दत्त बिश्नोई को भगवान मान रहे हैं। हमें भी पता चला है कि वास्तव में भी वह नेक दिल और ईमानदार व्यक्ति था। आप सभी समाज के गणमान्य लोगों से मैं अपील करता हूं कि विष्णु दत्त प्रकरण में पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ न्याय पूर्ण कार्य किया जाएगा। बिश्नोई समाज के शिष्टमंडल से 3 दिन का समय मांगा है और बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने वार्ता के बाद समाज के लोगों को कहा कि गहलोत स्वयं न्याय पसंद व्यक्ति हैं। इसलिए हमें इनका सम्मान करते हुए 3 दिन का इंतजार करना चाहिए नहीं तो आगामी रणनीति तय की जाएगी और यह रणनीति बीकानेर संभाग के बीकानेर मुख्यालय से की जाएगी। शिष्टमंडल ने कुलदीप बिश्नोई संरक्षक बिश्नोई महासभा का भी आभार व्यक्त किया।