खाजूवाला, ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर पंचायत समिति खाजूवाला के समस्त ग्राम विकास अधिकारियो ने गुरुवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार किया।

ग्राम विकास अधिकारी संघ खाजूवाला के अध्यक्ष किशोरीलाल जाट ने बताया कि शासन तथा सरकार की उपेक्षा व वादा खिलाफी से त्रस्त ग्राम विकास अधिकारी संघ ने 4 अगस्त 2022 से सम्पूर्ण कार्य मे पूर्ण असहयोग का निर्णय किया है, जिसके तहत खाजूवाला ब्लॉक अध्यक्ष किशोरीलाल जाट की अगुवाई में 4 अगस्त को होने वाली ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का पूर्णतया असहयोग रहा व समस्त ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति खाजूवाला में सुबह 10 बजे एकत्रित होकर अपनी अपनी कलम को मौली से बांध कर कलश में रखा कलश को लाल वस्त्र में मौली से बांधा एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारी ने अपनी अपनी मोहर व डिजिटल सिग्नेचर ब्लॉक अध्यक्ष को जमा करवाये व 4 अगस्त से समस्त कार्यो में पूर्णतया असहयोग की शपथ ली। गुरुवार के असहयोग आंदोलन में ओमी नायक, राजेन्द्र चाहर, विनोद हटिला, लाखाराम जाट, भरतचंद्र, सुरताराम, मैनपाल कौर व संगीता आदि ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।