बीकानेर में वाहनों मालिकों को हो सकती समस्या, ये है वजह

बीकानेर में वाहनों मालिकों को हो सकती समस्या, ये है वजह

बीकानेर। चार फिटनेस सेंटरों की अवधि पूरी होने के बाद अब वहां वाहनों की फिटनेस प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी। सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी फिटनेस सेंटरों को 31 मार्च 2025 तक ऑटोमेटिक मशीनों से लैस किया जाना था, लेकिन बीकानेर सहित प्रदेश के अधिकांश फिटनेस सेंटर संचालकों ने ऐसा नहीं किया। नतीजतन, अब केवल अजमेर और जयपुर के ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर पर ही वाहनों की फिटनेस हो सकेगी, जिससे वाहन मालिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। बता दें सामान्य फिटनेस सेंटर में वाहनों की जांच मैन्युअली की जाती थी, जहां निरीक्षकों द्वारा गाड़ियों की ब्रेकिंग, सस्पेंशन, लाइटिंग और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जाती थी। वहीं ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर में पूरी प्रक्रिया मशीनों द्वारा संचालित होती है। फिटनेस बाधित होने से ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स उद्योग पर सीधा असर पड़ेगा। बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के वाहन सड़कों पर नहीं चल सकते। अब वाहन चालकों को अपने वाहनों की फिटनेस जांच करवाने के लिए अजमेर या जयपुर जाना पड़ेगा। सरकार को चाहिए कि वह अस्थायी फिटनेस व्यवस्था शुरू करे। बीकानेर में चार फिटनेस सेंटरों का बंद होना वाहन मालिकों के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है।