बीकानेर: इस जगह अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, तीन घायल
बीकानेर। कालू रोड पर देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। गुसांईसर बड़ा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से इसी गांव के निवासी 62 वर्षीय हरिराम पुत्र हनुमानाराम जाट, 40 वर्षीय खेताराम पुत्र गोपालराम नाई, 25 वर्षीय बजरंगलाल नाई घायल हो गए। घायलों को एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी के सेवादार उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉ एसएस नांगल की टीम ने उनका उपचार कर बीकानेर रेफर कर दिया गया।