आम लोगों के वेक्सीनेशन लगना हुआ शुरू


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, प्रदेशभर में सोमवार से आमजन के लिए वेक्सिनेशन शुरू हो गया है। अब 60 वर्ष के लोगो के लिये भी वेक्सीनेशन लगना शुरू हो गया। इसी कड़ी में खाजूवाला, छतरगढ़ व पूगल सहित आसपास सभी क्षेत्रो के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में वेक्सिनेशन लगाई गई। वेक्सिनेशन को लेकर लोगो मे उत्साह देखने को मिला। खाजूवाला में 64 वर्षीय शंकरलाल पारीक ने सबसे पहले टीका लगवाया और लोगो को आगे आकर टिका लगवाने के सन्देश दिया।
कार्यवाहक चिकित्सा प्रभारी कैलाश मौर्य ने बताया कि सोमवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग लोगो के वेक्सिनेशन लगया गया। वेक्सिनेशन को लेकर लोगो मे उत्साह देखा गया। खाजूवाला के साथ साथ पूगल, छतरगढ़ में भी वेक्सिनेशन केम्प लगाकर लोगो का टीकाकरण किया गया। चिकित्सक मौर्य ने बताया कि वैक्सीनेशन और उसके बाद आधा घंटे तक आराम करने की सभी व्यवस्था की गई है। वेक्सिनेशन के बाद किसी भी व्यक्ति की तबियत खराब नही हुई। वेक्सिनेशन को लेकर पूरी तरह से व्यस्वथा की गई। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन में रुचि ली और बाद में उन्हें सर्टीफिकेट भी दिए गए। टीकाकरण करवाने के बाद लोगो का कहना था कि सब लोगों को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए। ताकि जल्द से जल्द विश्व कोरोना रहित हो।