खाजूवाला, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। ऐसे में सोमवार को खाजूवाला ब्लॉक में 2047 लोगों के कोरोना वैक्सीन लगी। खाजूवाला ब्लाक के छतरगढ़, पूगल और खाजूवाला तहसील के 14 स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए गए।
बीसीएमओ अब्दुल रसीद ने बताया की लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। ऐसे में सोमवार को खाजूवाला ब्लॉक के तीन तहसीलों के अलग-अलग गांवों में 14 स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 2047 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। जिसमें सीमा सुरक्षा बल के जवान, पुलिस के जवानों ने भी वैक्सीनेशन करवाया। बीसीएमओ ने बताया कि सीएचसी पूगल में 117, खाजूवाला सीएचसी में 172, छत्तरगढ़ सीएचसी में 100, ग्राम पंचायत 3 पावली में 166, 2 केडब्लयूएम में 250, 7 पीएचएम 210, 2 केएलडी 183, 6 एमडीडब्लयूएम लूणखां में 32, 3 सीएचटीएम 55, मोतीगढ में 69, सत्तासर में 153, करणीसर भाटीयान में 70, आडूरी में 70, 29आरडी पूगल में 150 लोगों के वैक्सीन लगी।
खाजूवाला ब्लॉक में 14 स्थानों पर लगा वैक्सीनेशन शिविर, 2047 लोगों ने लगावाई वैक्सीन
