खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक ओर जहां कोरोना महामारी से लोग त्रस्त है वहीं दूसरी ओर सनसनी खेज मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सामरदा के चक 17 केजेडी आबादी के नजदीक बच्चों के कब्रिस्तान में किसी अज्ञात लोगों द्वारा दफनाए हुए बच्चों की कब्रो के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी, राजस्व तहसीलदार तथा थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका देखा।
ग्रामीण मोहम्मद रफीक व रमजान बुहड़ ने बताया कि खाजूवाला के ग्राम पंचायत सामरदा के चक 17 केजेडी आबादी के पास कब्रिस्तान में लगभग 70 से 80 बच्चों के शव दफन है तथा इस कब्रिस्तान पर कोई आता जाता नहीं है। मंगलवार को भेट-बकरियां चराने वालों ने सूचना दी कि कब्रिस्तान पर खड्ढे किए हुए है। तब ग्रामीणों ने यहां आकर देखा तो पाया कि किसी अज्ञात लोगों द्वारा यहां लगभग 5-6 दिनों पूर्व कब्रिस्तान में पाँच से छ: जगहों पर खड्ढ़े किए गए है तथा दो जगहों से बच्चों के अंशों को निकाला गया है। जिसमें 6 वर्ष पूर्व एक बच्ची को दफनाया गया था जिसके खड्ढृे को खोदा गया है तथा एक अन्य कब्र को खोदा गया है। वहीं लोगों ने बताया कि यहां आरोपियों के पैरों के निशान भी है। जिसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। जिसपर बुधवार को उपखण्ड अधिकारी, राजस्व तहसीलदार व थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
इस मामले में खाजूवाला पुलिस थाने में खलील खान पुत्र हाजी मुराद खान जाति मुसलमान उम्र 38 वर्ष निवासी सियासर चौगान ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि 17 केजेडी के पास रोही में बच्चों का कब्रिस्तान है, हमारे गांव के रेवड़ चराने वाले लोगों ने मुझे दूरभाष से सूचना दी कि बच्चों कब्रिस्तान में कब्र खुदी हुई है। जिस पर मैं व काफी ग्रामीण मौके पर गए और मौका जाकर देखा तो दो कब्र खुदी हुई थी और कब्र में से शव निकालकर खुर्द बुर्द किए हुए थे। जो किसी अज्ञात व्यक्ति ने कब्रो को खुर्द बुर्द कर शवों का अपमान किया है तथा हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ ठेस पहुंचाई है। इस संबंध में खाजूवाला पुलिस ने धारा 297 भारतीय दंड संहिता में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।