भीम नगरी आयोजन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री बाल-बाल बचे

R खबर, शुक्रवार देर शाम आगरा की चर्चित भीमनगरी समारोह में तेज हवाओं की वजह से मंच पर बड़ हादसा हो गया। बीकानेर सांसद एवं केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संबोधन चल रहा था। तेज आवाज के साथ मंच पर लाइटिंग का सेट गिर गया, जिससे राज्यमंत्री बाल बराबर बच गए। हादसे में एक पूर्व प्रधान राजू की मौत हो गई।

प्रधान राजू को स्वजन नामनेर स्थित अस्पताल लेकर गए। वहां डाटरों ने उन्हें मृ़त घोषित कर दिया। अन्य लोग मामूली घायल हुए हैं। मंच पर पहली कतार में जो सोफे थे लाइटिंग का सेट सीधा उनके ऊपर गिरा। केंद्रीय मंत्री डाइस पर खड़े थे यदि वह सोफे पर बैठे होते तो गंभीर रूप से जमी हो सकते थे।

भीम नगरी आयोजन के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंच से भाषण दे रहे थे। इसी दौरान तेज हवा चली और हल्की बूंदे गिरने लगीं। मंच के आगे का ट्रे जिस पर लाइट लगाई जाती है वह भरभरा कर गिर पड़ा। स्टैंड की चपेट में आकर पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश, केंद्रीय समारोह समिति के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मलखान सिंह व्यास सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।