खाजूवाला, रविवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जूनराम मेघवाल ने खाजूवाला क्षेत्र का दौरा किया। मंत्री ने खाजूवाला पहुंचते ही सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे यहां चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सकों के साथ बैठक ली। इसके बाद मंत्री सीमावर्ती गाँव 34 केवाईडी पहुंचे यहां लोगों के साथ संवाद किया। वहीं मंत्री मेघवाल ने सिसाड़ा में भी किसानों के साथ संवाद किया।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जूनराम मेघवाल रविवार को खाजूवाला के दौरे पर थे। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही कोविड वार्ड में मरीजों से मिले। चिकित्सालय में मंत्री ने चिकित्सकों के साथ बैठक कर चिकित्सालय की व्यवस्था के लिए व उपकरणों के लिए कई प्रस्ताव लिये। जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जूनराम मेघवाल ने कहा कि चिकित्सालय खाजूवाला में चिकित्सकों के साथ बैठक में कुछ मुद्दे सामने आए जिसमें सीबीसी मशीन, ऑटो एनालाइजर, 5 एसी 2 टन, 10 बैड, 1 आईसीयू बैड, 2 बाई पेप मशीन, चिकित्सालय के लिए 2 सौर ऊर्जा प्लांट तथा चिकित्सालय के लिए एक वाटर टैंक बनाया जाएगा ये सब एम.पी.कोटे व सीएसआर फंड के द्वारा कार्य करवाया जाएगा। वहीं राज्य सरकार से बात करके खाजूवाला में पर्याप्त स्टाफ लगाया जाएगा। वहीं घड़साना, रावला, खाजूवाला होते हुए दंतौर तक रोड़ बनाई जाएगी। केन्द्रीय विद्यालय के लिए नया भवन खाजूवाला में कोविड के बाद बनाया जाएगा। देश की केन्द्र सरकार पॉजिटिव व्यू लेकर काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा जब भी कोई आपूर्ति की मांग की जाती है तो उसे केन्द्र सरकार पूरा करती है। सीएचसी खाजूवाला में चिकित्सकों की बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर, डॉ. कैलाश मौर्य, डॉ.पूनाराम रोज उपस्थित रहे।

मंत्री मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करना है इसको लेकर राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए है और कहा है कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से अपग्रेड करे जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को इलाज मिल सके। मंत्री मेघवाल ने कहा कि कोरोना के बाद अब ब्लैक, वाइट फंगस भी आ गए इसको लेकर सभी राज्यो को ईलाज करने के निर्देश दिए है और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

केंद्र में भाजपा सरकार की 7 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात सेवा ही संगठन ने कार्यक्रम के तहत 34 केवाईडी व शिक्षा में ग्रामीणों के रूबरू हुए व केंद्र सरकार की योजनाओं किसान ऋण माफी किसान निधि पशुधन पर केसीसी मुद्रा लोन आदि पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। इनसे संबंधित अधिकारियों से बातचीत की व योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले।
इसके बाद मंत्री ने ग्राम पंचायत 34 केवाईडी व सिसाड़ा में ग्रामीणों व किसानों से मिले। यहां किसानों की समस्याओं पर तुरन्त मंत्री ने अधिकारियों से बात कर समाधान करवाने का प्रयास किया। इस पर किसानों ने बैंकों से मिलने वाले पशु लोन व फसल बीमा से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। जिसपर मंत्री ने सम्बन्धित बैंक के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या समाधान करवाने का प्रयास किया। 34 केवाईडी में मंत्री ने किसानों को सेवा ही संगठन के तहत आढ़ा युक्त कीट, मास्क तथा ऑक्सी मीटर बाँटे।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर लाल पारीक, राजेंद्र बेनीवाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, जगसीर सिंह संधू, शिवकुमार मारू, सीसीबी चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी, राकेश कस्वां, सुमेर सिंह सोढ़ा, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, जगमेल सिंह भुल्लर, ओम नाई, ओम प्रकाश पारीक, दौलतराम सारण, रामेश्वर लाल गोदारा, रामेश्वर सोलंकी, निसान धालीवाल आदि मौजूद रहे।