कोरोना को समझ रहे मजाक पड़ सकता है भारी

खाजूवाला, कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने सभी निजी वाहनों को पूर्णत पाबंदी लगा दी है, लेकिन आवारागर्दी करने वाले युवक सुबह होते ही अपनी बाइक लेकर सड़कों पर चलने लगे जिससे पुलिस बुरी तरह से परेशान हो गई है। जबकि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर शहर के सभी थानाधिकारी अपने अपने क्षेत्र मुस्तैदी से अपनी टीम के साथ इन युवकों को रोकने का पूरा प्रयास कर रहे है।
शहर की सड़कों पर घुमना है और देखना है कि शहर बंद कैसा लग रहा है। कही- कही जगह को पुलिस को सख्ती दिखाने पड़ रही है जिससे की आमजन बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। जो सरकार के आदेशों को मजाक बना रहे है, यह उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते है।

वहीँ एक तरफ स्पेन की सरकार ने जैसे-जैसे कोरोना के संक्रमण की जांच तेज की है, इससे संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब सेना को इस बात की जिम्‍मेदारी दी गई है कि वह केयर होम्‍स को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्‍त करे ताकि बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। स्‍पेन की सेना को लोगों के घर में लावारिश पड़ी लाशों का पता लगाने को कहा गया है। कई रिपोर्ट के अनुसार कुछ घरों में कई दिनों से लाश पड़ी हुई हैं, लेकिन कोरोना के संक्रमण के डर से उसी घर में रह रहे परिवार के सदस्‍य उन्‍हें उठाने या हटाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे हैं।