R.खबर ब्यूरो। चाकसू, टोंक रोड के फूटपाथ पर अस्थाई टेंट में सो रहे चाचा-भतीजा की कंटेनर की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टोंक रोड पर बालाजी होटल के पास सडक किनारे कंबल बेचने वाले चाचा-भतीजा सो रहे थे। इसी दौरान जयपुर से टोंक की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और पुलिस ने दोनों को चाकसू के उपजिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चांद बाबू (14), अजहर (40) निवासी रामपुर यूपी के रूप में हुई है। दोनों हाइवे किनारे अस्थाई टेंट लगाकर कंबल बेचने का काम करते थे।
प्रशासन की अनदेखी:-
क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी से अधिकतम संख्या में सड़क किनारे कंबल, चश्मे सहित अन्य सामान की दुकानें लगी हुई है। यह दुकानदार अधिक ग्राहकी व दिखावे के चक्कर में बिना रोक-टोक के सड़क सीमा तक अपना सामान फैला लेते हैं। वहीं खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहक भी वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।