खाजूवाला, बीएसएफ जो हमारे देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है वह देश की सीमाओं के साथ-साथ देश सीमाओं पर रह रहे गाँव के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयासरत रहती है। इसी के साथ ही बीएसएफ का वन्य प्रणियों से प्रेम भी एक अनोखा उदाहरण है।
जानकारी के अनुसार 30 अप्रेल को बीएसएफ की दो महिला जवानों की ड्यूटी भारत-पाक सीमा पर थी। जवानों ने एक हिरण को तीन आवारा कुत्तों के चंगुल से बचाया और घायल हिरण को उपचार के लिए सीमा चौकी भेज दिया। वहां नर्सिंग सहायक के द्वारा प्राथमिक उपचार करवाया गया। वाहिनी के कमाण्डेंट हेमंत कुमार यादव के आदेशानुसार प्राथमिक उपचार के बाद वन-विभाग दंतौर को इसके बारे में सूचना दी गई। वन-विभाग दंतौर से आए एएसआई धर्मपाल चौधरी को सीमा चौकी से घायल हिरण को सौंपा गया।