नई दिल्ली, निजामुद्दीन स्थित मरकज में ठहरे दो हजार लोगों में दो बीकानेर जिले के शामिल होने की बात सामने आ रहा है, जो वहां आयोजित तबलीगी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज बिल्डिंग में ठहरे लोगों में दो बीकानेर जिले के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि इन दोनों व्यक्तियों को बीकानेर नहीं लाया गया है वहीं पर क्वारैंटाइन में रखा गया है। वहीं यह भी जानकारी मिली है बीकानेर के अलावा चुरू व हनुमानगढ़ के नोहर के कुछ लोग शामिल हुए थे, इसे लेकर नोहर में कल हंगामे के हालात रहे। सरदारशहर में भी चिंता रही। बताया जा रहा है कि राजस्थान के कुछ और लोगों को भी दिल्ली में क्वारैंटाइन में रखा गया है। बता दें कि राजधानी के निजामुद्दीन स्थित मरकज बिल्डिंग में ठहरे दो हजार लोगों में से 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सभी लोगों को स्क्रीनिंग की गई तथा 700 से 800 लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया है।
राजधानी में दो हजार लोगो ने लॉकडाउन को बनाया मजाक
