दोनों आरोपियों को भेजा जेल, एक आरोपी पूर्व में मारपीट मामले में पकड़ा
खाजूवाला, खाजूवाला में अप्रेल माह में हुई चोरी की वारदातों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एएसआई सुरेश कुमार यादव ने बताया कि अप्रेल में खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ. लक्ष्मी नारायण गोदारा के घर से चोरों ने 17 हजार रुपए व एक एयरकंडीशनर चोरी किया था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन चोर पकड़े हैं। इनसे एयरकंडीशनर भी बरामद किया जा चुका हैं। पूछताछ में चोरों ने खाजूवाला, रावला, पीबीएम अस्पताल बीकानेर से चोरी की 17 वारदातें करना स्वीकार किया था। इस मामले में वार्ड नंबर 17 खाजूवाला निवासी ओमप्रकाश नायक व वार्ड नंबर 20 खाजूवाला निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर भेजा गया है। जबकि आरोपी सुनील उर्फ बिल्ला को पूर्व में मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जो अभी न्यायिक हिरासत में चल रहा है। उसको भी प्रोडेक्शन वारंट में लेकर अनुसंधान किया जाएगा। यह कार्रवाई खाजूवाला वृताधिकारी अमरजीत चावला के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी बलवंत कुमार, एएसआई सुरेश कुमार यादव व पूगल एएसआई बाबूलाल यादव की टीम ने कार्रवाई की।