पूगल ब्रांच की दो नहरे टूटी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, पिछले दिनों क्षेत्र में आए तेज आँधी व तुफान के कारण कई नहरों में पेड़ टूटकर गिर गए। जिसके कारण केएचएम नहर टूट गई। नहर में 100 फूट का कटाव आ गया। जिसके कारण अनेकों किसानों की बारियां पिट गई।
नहर बन्दी के चलते नहरों मेंं पेयजल भंडारण के लिए पानी छोड़ा गया। लेकिन कुछ दिन पहले सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में आए तेज आंधी तूफान की वजह से नहरों में पेड़ टूटकर गिरे हुए हैं। जिसकी वजह से दो नहरों में कटाव आ गए। पूगल ब्रांच से निकलने वाली केएचएम नहर में लगभग 100 फीट का कटाव आ गया। जिसकी वजह से आसपास के खेत जलमग्न हो गए। सूचना के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पहुंचे। 13 केएचएम के पास आरडी 62 पर यह कटाव हुआ है। वहीं दूसरी ओर डीडब्ल्यूडी नहर में 20 फीट का कटाव आ गया। 12 डीडब्ल्यूडी के पास 20 फीट का कटाव आने से नहर का मोघा भी टूट गया। दोनों नहरों में अलग-अलग स्थानों से टूटने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।