बीकानेर: ट्रॉली पलटने से दो लोगो की मौत, पुलिस पहुंची मौके पर

बीकानेर: ट्रॉली पलटने से दो लोगो की मौत, पुलिस पहुंची मौके पर

बीकानेर। रविवार को पांचू थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसा हुआ। पीथरासर रोड पर ट्रॉली पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को तत्काल पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पीथरासर रोड पर हुआ। जहां ट्रॉली पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां ईलाज के दौराना दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेन्द्र पुत्र कालुराम उम्र 20 साल निवासी पांचू व कैलाश पुत्र जालूराम उम्र 24 साल निवासी बगसेऊ के रूप में हुई है। फिलहाल एएसआई संतोष नाथ मय टीम के साथ पीबीएम अस्पताल पहुंचे हुए हैं, जहां पोस्टमॉर्टम करवाने की तैयारी चल रही है।