छह वर्षीय बालिका को जीप ने रौंदा, हादसे व डूबने से दो अन्य की भी हुई मौत

छह वर्षीय बालिका को जीप ने रौंदा, हादसे व डूबने से दो अन्य की भी हुई मौत
हनुमानगढ़।सदर और टाउन थानाक्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हादसों में 6 वर्षीय बालिका सहित तीन जनों की मौत हो गई। राजेंद्र पुत्र लीलूराम भाट वार्ड एक चक 16 एमडी मटोरियांवाली ढाणी ने टाउन पुलिस को रिपोर्ट दी कि गुरुवार को वह अपने भाई मनीराम व उसकी पत्नी महेंद्रो देवी के साथ खेत में हरा काट रहे थे। इस दौरान उसकी पौत्री पायल (6) पुत्री स्व. सुखराम सड़क किनारे बैठी थी। तभी हनुमानगढ़ टाउन की तरफ से तेज गति से आई पिकअप के चालक ने पायल को टक्कर मार दी। ​चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। पायल को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सदर पुलिस को जगरूप पुत्र महेंद्र बावरी डबलीबास चैना ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई दर्शन सिंह 9 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे खेत से लौट रहा था, सामने पशु आने से बाइक फिसल गई, जिससे दर्शन सिंह की मौत हो गई। इसी तरह सोहनलाल पुत्र नोरंगलाल कुम्हार धोलीपाल ने सदर पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र शुभम बुधवार रात को खेत में पानी लगा रहा था। वह डिग्गी पर मोटर पंखा को संभालने गया तो शुभम का पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया। उसे बाहर निकालकर तत्काल ​अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।