खाजूवाला, खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़ व थानाधिकारी विक्रम चौहान बीच आपसी मदभेद का मामला अप तुल पकडऩे लगा है। इस सम्बन्ध में खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत मय ऑडियो रिकॉर्डिंग देकर दर्ज करवाई है। इस सम्बन्ध में मामले की जाँच करने शनिवार को बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार खाजूवाला पहुंचे और उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी के बयान लिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर की ओर से खाजूवाला में आ रहे मजदूरों के मुद्दे को लेकर खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी और खाजूवाला थानाधिकारी के बीच तनातनी हो गई। थानाधिकारी ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने सीआई को फोन कर 16 अप्रेल को इन मजदूरों को खाजूवाला आने से रोकने की बात कही और इसी के साथ ही अपशब्द भी कहे। जिसपर थानाधिकारी ने मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से की है। इस सम्बन्ध में मामला बढ़ता देख बीकानेर पुलिस अधीक्षक शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार को जाँच सौंपी है। जिसपर अधिकारी सुनील कुमार शनिवार को खाजूवाला पहुंचे। यहां वृताधिकारी देवानन्द के कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी के बयान लिए गए। इस मौके पर वृताधिकारी देवानन्द, उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़, राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा उपस्थित रहे। वहीं इसके बाद थानाधिकारी के बयान पुलिस थाना खाजूवाला पहुंचकर लिये।
वर्जन
खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान की तरफ से परिवाद बीकानेर पुलिस अधीक्षक को दिया गया था। जिसमें उपखण्ड अधिकारी द्वारा थानाधिकारी को फोन करके अपशब्द कहे तथा गाली गलोच की। जिसकी जाँच के लिए शनिवार को खाजूवाला पहुंचा और एसडीएम व सीआई के बयान लिये है। जिसकी जाँच की जा रही है।
सुनील कुमार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बीकानेर
वर्जन
मामले को अनावश्यक रूप से तुल दिया जा रहा है। खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान को 16 अप्रेल को जैसलमेर से आ रहे मजदूरों को रोकने के लिए कहा गया था। रावला व घड़साना से लगातार मजदूरों के खाजूवाला की ओर से आने की शिकायतें आ रही थी। जिसपर थानाधिकारी को इन्हे रोकने के लिए कहा गया था। र्दुव्यवहार की कोई बात नहीं कही। इस मामले के बारे में मुझे आज ही पता चला है। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर से मिलकर उनको सारे मामले की जानकारी दी जाएगी। शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मेरे बयान लिए गए थे। जो बात थी मैंने उन्हे बता दी है।
संदीप काकड़
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला