जयपुर, कोरोना महामारी ने राजस्थान हाईकोर्ट में पैर पसार लिए है। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति की 6 में से 2 जांच पॉजिटिव और 4 निगेटिव मिली है। अब दो और जज जस्टिस अशोक गौड़ व सबिना खान पॉजिटिव पाये गये हैं। दो अन्य जजनों के परिजन भी पॉजिटिव मिले हैं। इससे हाईकोर्ट प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है।
प्रदेश में अब तक 63 हजार के करीब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया। वहीं मौतों की संख्या 900 तक पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 19.30 लाख से ज्यादा लोगों की सेम्पलिंग हो चुकी है।
हाईकोर्ट में चार दिन पहले 14 अगस्त को 5 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन कर्मचारियों में मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट के 2 कर्मचारी भी शामिल थे। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश के सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इससे हाईकोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया, क्योंकि इससे पहले मुख्य न्यायाधीश ने हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा भी लिया था।