बीकानेर में दो और कोरोना मरीज मिले, युवती की ट्रेवल हिस्ट्री है लेकिन वृद्धा की नहीं फिर भी हो गया कोरोना


rkhabarrkhabar

बीकानेर, बीकानेर में सोमवार को दो और कोरोना पॉजीटिव मिले है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि एक बोथरा चौक व दूसरा नया कुआं क्षेत्र का निवासी है। ऐसे में बीकानेर में पॉजीटिव का आंकड़ा बढ़कर अब 112 हो गया है तथा 4 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। बीकानेर में सोमवार को दो पॉजीटिव केस के बाद अब बीकानेर में कोरोना को लेकर प्रशासन भी सख्ते में नजर आ रहा है। सोमवार को दोनों संक्रमित महिला हैं। गंगाशहर के बोथरा चौक की युवती की उम्र 21 साल है, जिसकी पिछले दिनों ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है। लेकिन नया कुआं क्षेत्र से मिली 80 साल की वृद्धा की ट्रेवल हिस्ट्री कहीं भी आने-जाने की नहीं रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अल्र्ट पर है।