हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ जंक्शन के नजदीक सादुल ब्रांच नहर में बुधवार को एक युवक-युवती ने छलांग लगा दी। मामले को देखते हुए लग रहा है की प्रेम प्रसंग में उन्होंने ये कदम उठाया है, लेकिन अभी तक पुस्टी नही हुई है।
अब तक शव भी बरामद नही हुए है,। गोताखोरों को बुला नहर में उतारा गया, पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों के नहर में आगे निकल जाने की आशंका है।
पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर को खंगाल रही है। पुलिस नहर में कूदे जोड़े की पहचान में जुटी है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की युवक-युवती ने पहले एक दूसरे का हाथ पकड़ा फिर नहर में कूद गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मोके पर दोनों की चपले व बाइक नाहर के किनारे मिली, वहीं जंक्शन थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर युवक का नाम बब्बू बताया जा रहा है।
नहर में छलांग लगाने से पहले बाइक और चप्पल नहर किनारे छोड़ दी गई। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर पहचान में जुटी है।
दो प्रेमियों ने नहर में कूद कर दी जान
